टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के विजयी आगाज के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने एमएस धोना का बड़ा रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। हिटमैन अब T20I क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। जी हां, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने के मामले पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ दिया है। भारत को पहला और एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले माही के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 41 मैच जीते थे, वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अब 42 मैच जीत चुकी है। हिटमैन की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ भारत की 42वीं जीत थी।
2017 में पहली बार भारतीय टी20 टीम की अगुवाई करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक 55 में से भारत को 42 मैच जीताए हैं। उनका विनिंग पर्सेंटेज अन्य भारतीय कप्तानों से काफी अधिक रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 77.27 प्रतिशत मैच जीता है, वहीं धोनी की अगुवाई में यह रिकॉर्ड 59.28 और विराट कोहली की कप्तानी में 64.58 प्रतिशत का रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने खेले 72 में से 41 मुकाबले जीते हैं, वहीं 28 मैच इस दौरान टीम इंडिया हारी है।
वहीं बात विराट कोहली की करें तो, पूर्व भारतीय कप्तान ने 50 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की है जिसमें 30 बार उन्हें सफलता मिली है तो 16 मैच में वह असफल रहे हैं।
रोहित शर्मा की नजरें वर्ल्ड नंबर-1 बनने पर
हिटमैन की नजरें अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे सफल T20I कप्तान बनने पर हैं। फिलहाल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है। बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान सबसे अधिक 46 मैच जीता है। बाबर और रोहित में सिर्फ 4 ही मैच का अंतर है।
T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान-
46 – बाबर आजम (81)
44 – ब्रायन मसाबा (57)
42 – असगर अफगान (52)
42 – इयोन मोर्गन (72)
42 – रोहित शर्मा (55)*
41 – एमएस धोनी (72)
40 – एरॉन फिंच (76)