different types of turmeric barks

भुनी हुई हल्दी से लौट आएगी त्वचा की चमक, जानिये कैसे

गर्मियों के दिनों में धूप में निकलने के चलते चेहरे और बॉडी पर टैनिंग की समस्या हो जाती है. इसके कारण चेहरा डल और ड्राई नजर आने लगता है. अगर धूप के चलते आपके चेहरे का भी बुरा हाल हो गया है और आप सोच-सोच कर परेशान हो रहे हैं कि ऐसी कौन सी चीज लगाई जाए जिससे त्वचा की चमक वापस आ जाए तो हम आपको बहुत ही सस्ता और दादी नानी वाला नेचुरल नुस्खा बता रहे हैं.

जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की अनइवन टोन इवन हो जाएगी… ये केमिकल फ्री होने के वजह से स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं. इसके अलावा त्वचा से जुड़ी और भी समस्याओं को दूर कर देते हैं. यहां हम आपको रोस्टेड हल्दी स्क्रब बनाने की जानकारी दे रहे हैं, जो टैन हुई स्किन को ठीक कर सकता है.आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका

कैसे तैयार करें रोस्टेड हल्दी
एक पैन या तवे को गैस पर चढ़ाएं.
अब इसे मध्यम आंच पर रखें और इसमें हल्दी के पाउडर को डालें
अब धीमीं आंच कर इसे चलाते रहें.
जब ये गहरे रंग का होने लगे और इससे खुशबू आने लगे तो इसे एक कटोरी में निकाल लीजिए.
स्क्रब कैसे बनाएं
स्क्रब बनाने के लिए कटोरी में हल्दी के साथ दूध मिलाएं.
इस पेस्ट में शहद भी डालें.
अब इसे अच्छी तरह से फेट लें और पेस्ट बना लें.
अब सन टैनिंग वाली जगह पर इसका इस्तेमाल करें.
जहां कहीं भी सन टैनिंग हुआ है वहां पर पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथों से इसे स्किन पर स्क्रब करें.
5 मिनट के बाद चेहरा और स्किन को धो लें.
भुनी हुई हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो स्किन को हील करने का काम करता है .यह स्कीन की डैमेज सेल्स को तेजी से हिल करने में मदद करता है.जिससे स्किन दोबारा ग्लो करने लगती है.

दही भी दूर कर सकता है टैनिंग की समस्या
टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप चेहरे पर दही का फेस मास्क भी लगा सकते हैं.आप दही के साथ बेसन और शहद को मिलाकर फेस पर अप्लाई करें .इससे गर्मी में होने वाली जलन और रैशेज से भी राहत मिलेगी और मुंहासे से भी स्किन बची रहेगी.