ऋषि कपूर: बॉलीवुड के पहले लवर बॉय से रॉक स्टार तक

ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के पहले लवर बॉय थे, और उनकी सबसे चर्चित फिल्म ‘बॉबी’ ने प्रेम कहानियों के मायने ही बदल दिए। यह फिल्म परंपरागत प्रेम कहानियों से बिलकुल अलग थी, जिसमें न तो गांव था और न राजमहल की चहारदीवारी। इस फिल्म ने शहरी किशोरों की प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारा और इसे सुपर हिट बना दिया। डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी जोड़ी ने प्रेमियों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई।

ऋषि कपूर: बॉलीवुड के पहले रॉक स्टार
ऋषि कपूर न सिर्फ लवर बॉय, बल्कि हिंदी फिल्मों के पहले रॉक स्टार भी थे। फिल्म ‘कर्ज’ में उनका किरदार एक दीवाना प्रेमी था और उनके गाने “एक हसीना थी, एक दीवाना था” ने वाकई नॉस्टेल्जिया जगाया। मिथुन चक्रवर्ती के डिस्को डांसर के पहले ही ऋषि कपूर ने रॉक स्टार का रुतबा हासिल कर लिया था।

लैला मजनूं: ऋषि कपूर का अमर किरदार
साल 1976 में आई फिल्म ‘लैला मजनूं’ ने ऋषि कपूर को एक और ऐतिहासिक किरदार दिया – मजनूं। इस फिल्म में ऋषि कपूर का अभिनय इतना प्रभावशाली था कि मजनूं का पर्याय बन गए। उनके चेहरे पर मजनूं के किरदार को पूरी तरह जीने की अदाकारी ने फिल्म को अमर बना दिया। जब मजनूं की बात होती है, तो लोग आज भी ऋषि कपूर को ही याद करते हैं। रंजीता और डैनी की अदाकारी ने इस फिल्म को और भी यादगार बना दिया।

ऋषि कपूर: अमिताभ बच्चन के साथ सफल जोड़ी
ऋषि कपूर का करियर उस दौर में भी चमकता रहा जब बॉलीवुड में राजेश खन्ना और फिर अमिताभ बच्चन का दबदबा था। ऋषि कपूर की फिल्मों ने कभी भी अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता को चुनौती नहीं दी, लेकिन उनकी फिल्में हमेशा हिट होती रहीं। ‘कभी कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुली’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्मों में उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट रही।

अमिताभ के साथ हर किरदार में ऋषि कपूर ने निभाया यादगार रोल
अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर की जोड़ी हमेशा हिट रही, चाहे वह ‘अमर अकबर एंथनी’ में शायर अकबर का किरदार हो, ‘कुली’ में टिंगू जी, या ‘102 नॉट आउट’ में बाप-बेटे का रिश्ता। हर फिल्म में ऋषि कपूर ने अपनी अभिनय क्षमता से अमिताभ के किरदार को बेहतरीन तरीके से समर्थन दिया।

ऋषि कपूर ने अपनी इमेज तोड़ी
ऋषि कपूर ने अपने अभिनय करियर के दूसरे चरण में अपनी परंपरागत लवर बॉय इमेज को तोड़ा। ‘अग्निपथ’ में राउफ लाला, ‘कपूर एंड संस’ में अमरजीत कपूर, ‘मुल्क’ में मुराद अली जैसे किरदारों ने उन्हें दर्शकों के बीच नई पहचान दिलाई। उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ ने भी उनकी अभिनय क्षमता को नए आयाम दिए।

यह भी पढ़ें:

थायराइड समस्या से राहत पाने के लिए जानें यह घरेलू उपाय