आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को लेकर बड़े दावे, बड़ी उम्मीदें और रिकॉर्ड तोड़ कीमत ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए पंत के लिए यह सीजन किसी दु:स्वप्न से कम नहीं रहा।
न कप्तानी में दम दिखा सके और न बल्ले से धमाल कर पाए। नतीजा ये हुआ कि न केवल टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई, बल्कि खुद पंत को भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल झेलना पड़ा।
रिलीज की खबर ने मचाया बवाल, पंत ने दी तीखी प्रतिक्रिया
जब टीम के बाहर होने के बाद एक रिपोर्ट सामने आई कि LSG फ्रेंचाइज़ी अगले सीजन में पंत को रिलीज कर सकती है, तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टीम प्रबंधन को लगता है कि 27 करोड़ की बोली बहुत ज्यादा थी।
लेकिन इस दावे पर पंत चुप नहीं बैठे। उन्होंने सीधे पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा:
“फेक न्यूज से भले पहुंच मिलती हो, लेकिन सच्चाई की जिम्मेदारी भी जरूरी है। कृपया एजेंडा फैलाने के बजाय समझदारी और जिम्मेदारी दिखाएं। आपका दिन शुभ हो।”
अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन
पंत के नाम 12 मैच में सिर्फ 135 रन, औसत 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 रहा। सिर्फ एक अर्धशतक, जबकि दो बार खाता भी नहीं खोल पाए। इस प्रदर्शन ने फैंस को निराश कर दिया है।
टी20 में पहले से ही उनकी जगह भारतीय टीम में पक्की नहीं रही है और अब आईपीएल में भी फ्लॉप शो ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यह भी पढ़ें:
करेले का जूस: बढ़े हुए यूरिक एसिड को करे कंट्रोल, गठिया और डायबिटीज में भी है असरदार