एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने फेमिनिज्म के बारे में खुल कर बात की है और बताया है कि फेमिनिज्म होने का दिखावा करने वाली महिला निर्माताओं के साथ उन्हें कैसे भयानक अनुभव हुए हैं. पत्रकार से बात करते हुए ऋचा ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने एक ऐसी प्रोड्यूसर के साथ काम किया था. जिसके चेक बार-बार बाउंस हो जा रहे थें और वह सोशल मीडिया पर फेमिनिज्म का दिखावा कर रही थीं.’
एक्ट्रेस ने अपनी टॉक्सिक को-एक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने ऐसी टॉक्सिक को-एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जो मुझसे कॉम्पिटिशन करती थीं.’ ऋचा का कहना है कि इंडस्ट्री में सिस्टरहुड है, लेकिन आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। यह मेहनत किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि दोनों को करनी होती है.’ ऋचा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सोचना नारी विरोधी धारणा है कि महिलाएं बुराई करने में सक्षम नहीं हैं. यह महज़ एक मूर्खतापूर्ण बात है. हमारे आस-पास बहुत सी घिनौनी महिलाएं हैं जो रेपिस्ट का बचाव करती हैं.’
ऋचा का कहना है कि ऐसी महिलाएं बहुत खतरनाक हैं वे अक्सर सत्ता के पदों पर होती हैं. उन्हें अक्सर मीडिया द्वारा भी एक मंच दिया जाता है…मैं ऐसी बहुत सी महिलाओं को जानती हूं जो पूरी तरह से पितृसत्तात्मक और महिलाओं से नफरत करने वाली हैं. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में ऋचा ने लज्जो की भूमिका निभाई है.