चेहरे से दाग-धब्बों का सफाया करने में बहुत मददगार है चावल का पानी

चावल का पानी आपको खूबसूरत और जवां बना सकता है. चेहरे पर निखार लाने का यह नायाब और नेचुरल तरीका है. इसका साइड इफेक्ट्स भी स्किन पर नहीं पड़ता है. चावल के पानी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो त्वचा से दाग-धब्बों का सफाया कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां गायब हो सकती हैं. आइए जानते हैं चावल के पानी के फायदे और इसे स्किन पर कैसे इस्तेमाल करना चाहिए…

चावल का पानी क्यों फायदेमंद
चावल को पानी में भिगोने के बाद जो स्टार्च बचता है, उसे ही चावल का पानी कहते हैं. इसमें इनोसिटोल और फेरुलिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है. इनोसिटोल या विटामिन B8 एक तरह का प्राकृतिक शुगर है. यह त्वचा को खूबसूरत बनाता है, सीबम स्राव को कम कर सकता है. इससे उम्र बढ़ने वाले कई लक्षण कम हो सकते हैं. फेरुलिक एसिड विटामिन सी और ई के लिए एंटीऑक्सीडेंट है, जो कोशिकाओं में हानिकारक फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचा सकता है. इससे स्किन जवां और खिली-खिली नजर आती है.

त्वचा पर चावल के पानी के फायदे
बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर दिखने लगे तो चावल का पानी उसे जवां बना सकता है. यह चेहरे की महीन रेखाओं और इलास्टेज को कम करने का काम करता है.
एलास्टेज ही वह कंपाउंड है, जो स्किन पर झुर्रियां पैदा करता है. इससे दाग-धब्बे भी दूर होते हैं. चेहरे पर रोजाना चावल के पानी का इस्तेमाल करने से झुर्रियां, फाइन-लाइंस को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है.

चेहरे पर इस तरह इस्तेमाल करें चावल का पानी
फेस पैक की तरह
चावल के पानी को चेहरे पर लगाकर कम के कम 30 मिनट तक छोड़ दें. इससे त्वचा की कोशिकाओं को पोषण मिल सकता है. नियमित तौर पर इसे लगाएं और फिर अच्छी तरह चेहरा पानी से साफ कर लें. इससे मुंहासों और फुंसियों से छुटकारा मिल सकता है, दाग-धब्बे भी पूरी तरह मिट जाते हैं.

स्क्रब की तरह
उबले हुए चावल और चावल के पानी का पेस्ट बनाकर उसे अच्छी तरह स्किन पर लगाने से स्किन के डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं. रोम छिद्र पूरी तरह खुल सकते हैं. स्किन से झुर्रियां कम करने का यह शानदार तरीका माना जाता है. हालांकि, अगर स्किन ज्यादा खराब हो रही है तो इसके लिए डॉक्टर की मदद लें.