टेक्नोलॉजी के इस जमाने में ट्रूकॉलर एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अनजान लोगों की कॉल करने वालों की पहचान करने और स्पैम कॉल को ब्लॉक करने कर लिए उपयोग किया जाता है। ट्रूकॉलर का इस्तेमाल कॉल को पहचानने के लिए किया जाता है कभी कभी कुछ ऐसे फोन भी आते है जो आपके फोन में सेव नही होते है उनको भी आप पहचान सकते है। लेकिन कुछ यूजर्स सिक्योरिटी रीजन की वजह से अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटाना चाहते है। अपने एंड्रॉयड फोन में कुछ सेटिंग्स बदलकर आप भी अपना फोन नंबर ट्रूकालर से हटा सकते है। ट्रूकॉलर ने नंबर्स को पहचानने में मदद की है साथ ही स्कैम होने से बचने में भी मदद की है। आइए जानते है कुछ आसान से स्टेप्स फ़ॉलो करके हम एंड्रॉयड फोन में ट्रूकॉलर से अपना अकाउंट हटा सकते है।
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन पर ट्रूकॉलर एप्लिकेशन ओपेन कर लें।
- इसके बाद सबसे लगे में बाए तरफ दिए गए तीन डॉट पर जाए। टैप करे।
- अब सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा. सेटिंग्स पर टैप करे।
- प्राइवेसी सेंटर सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करे।
- डीएक्टिवेट के ऑप्शन पर टैप कर दें
- कुछ मैसेज आएंगे जिन्हे आपको को जरूर पढ़ना है और कंफर्म करना है, तो इस तरह आपका नंबर ट्रूकॉलर एप से डिलीट हो जायेगा।
ट्रूकॉलर से अपना फोन नंबर कैसे डिलीट करें,
- इसके लिए सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर एप्लिकेशन पर जाना होगा।
- इसके बाद ट्रूकॉलर में ही अनलिस्ट फोन नंबर पेज पर जाना होगा।
- अब अगले स्टेप में आपको कंट्री कोड के साथ अपना फोन का नंबर डालना होगा।
- फिर आपसे ये पूछा जायेगा की आप क्यों अपना फोन नंबर डिलीट करना चाहते हैं।
- अपना कैप्चा कोड सही तरीके से डालकर और स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन में से अनलीस्ट पर टैप करें।
ये आसन से स्टेप्स को फॉलो करके, हम अपने मोबाइल से ट्रूकॉलर का अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं और इस प्रकार फोन नंबर ट्रूकॉलर डेटाबेस से अनलिस्ट हो चुका है।