रिलायंस जियो का 49 रुपये वाला सस्ता रिचार्ज प्लान: एयरटेल और Vi को टक्कर

मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान है जो Airtel और Vodafone Idea उर्फ Vi को टक्कर देता है. जियो के इस सस्ते प्लान की कीमत मात्र 49 रुपये है, इस प्लान के साथ आप लोगों को कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे और ये प्लान कितने दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है? आइए जानते हैं.

49 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. डेटा की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, ये प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि ये प्लान आपको 25 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ मिलेगा.

49 रुपये वाला एयरटेल रिचार्ज प्लान के साथ 1 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा का फायदा दिया जा रहा है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी से इस बात का पता चला है कि अनलिमिटेड डेटा के साथ आने वाला ये प्लान 20 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ आता है.

वोडाफोन आइडिया के पास भी 49 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है, ये प्लान भी आप लोगों को एक दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा लेकिन इस प्लान में 20 जीबी हाई स्पीड डेटा ही दिया जा रहा है. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो तीनों ही कंपनियों के ये रिचार्ज प्लान डेटा पैक हैं.

डेटा पैक होने की वजह से 49 रुपये वाला इन प्लान्स के साथ न ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और न ही एसएमएस का फायदा दिया जाता है. वैसे तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास और भी कई डेटा प्लान्स हैं जो कम कीमत में मिल जाएंगे लेकिन 49 रुपये वाले प्लान की बात हुई कुछ खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इतनी कम कीमत में कोई भी कंपनी अनलिमिटेड डेटा का फायदा नहीं देती है.

यह भी पढ़े :-

टीम इंडिया के कोच गंभीर और स्टार खिलाड़ियों को मिली बीसीसीआई से राहत