GPAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 21 अप्रैल तक करें आवेदन

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2025 के लिए 1 अप्रैल 2025 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फार्मेसी मास्टर कोर्स (M. Pharma) में दाखिले के लिए यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

GPAT 2025 परीक्षा के बारे में: यह परीक्षा AICTE-अनुमोदित विश्वविद्यालयों और संस्थानों सहित करीब 800 फार्मेसी कॉलेजों में एम फार्मा कोर्स में दाखिला पाने के लिए आयोजित की जाती है। हर साल लगभग 70,000 छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन 176 केंद्रों पर किया गया था।

GPAT 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:

सबसे पहले natboard.edu.in वेबसाइट पर जाएं।

GPAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

दस्तावेज़ अपलोड करें और परीक्षा शुल्क जमा करें।

आवेदन सबमिट कर दें।

GPAT 2025 परीक्षा तिथि: एनबीईएमएस के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, GPAT 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को CBT मोड में किया जाएगा। परीक्षा में कुल 125 प्रश्न होंगे, जो 500 अंक के होंगे। इसके परिणाम 25 जून 2025 तक घोषित किए जाएंगे। रजिस्टर्ड आवेदकों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर जारी किए जाएंगे।

सुधार की अवधि: यदि आवेदन में कोई त्रुटि होती है तो कैंडिडेट 25 से 28 अप्रैल तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

तीन दिग्गज सितारे, फिर भी फ्लॉप हुई फिल्म! ‘नो प्रॉब्लम’ ने क्यों किया निराश