RCB ने राजस्थान को हराकर किया सीजन में जबरदस्त वापसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही अब तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई हो, लेकिन मौजूदा सीजन में जिस तरह से उसकी टीम जीत की ओर बढ़ रही है, उसे देखकर इस बार उसकी ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर RCB ने आईपीएल 2025 में अपनी छठी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। लेकिन इस जीत की अहमियत सिर्फ इस वजह से नहीं थी कि बेंगलुरु ने राजस्थान को हराया, बल्कि इस जीत ने RCB के लिए कुछ खास मायने भी रखे, क्योंकि इस जीत के साथ उसने अपना 14 सालों का वनवास खत्म किया।

RCB ने खत्म किया वनवास

राजस्थान रॉयल्स पर मिली यह जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मिली पहली जीत थी। लगातार 3 मैचों में हार के बाद, घर में मिली इस पहली जीत ने RCB का वनवास भी खत्म किया। और फिर कुछ ऐसा हुआ जो आईपीएल में पिछले 14 सालों से नहीं देखा गया था।

14 साल बाद दर्ज की ऐसी जीत

अब आप सोच रहे होंगे कि 2011 में ऐसा क्या हुआ था? तो वह किस्सा RCB के पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का स्कोर बनाने और फिर जीत दर्ज करने से जुड़ा है। आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 6 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन का टोटल खड़ा किया है, लेकिन इसके बाद जीत सिर्फ 2 बार ही हासिल की है। दूसरी बार यह जीत 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली। पहली बार RCB ने 2011 के आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

RCB ने राजस्थान को ऐसे हराया

बेंगलुरु में पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 205 रन बनाए, जबकि राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 194 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। यशस्वी जायसवाल 49 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे, जबकि ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए।

RCB ने अब तक खेले 9 मैचों में छठी जीत के साथ अपनी स्थिति को मजबूत किया है, जबकि 9 मैचों में 7वीं हार के बाद राजस्थान के लिए प्लेऑफ के रास्ते अब लगभग बंद होते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर