फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ सुपरहिट फिल्म ‘इस्मार्ट शंकर’ का सीक्वल है। इसके ट्रेलर में राम पोथिनेनी और संजय दत्त का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। ‘डबल इस्मार्ट’ का ट्रेलर वहीं से शुरू होता है जहां ‘इस्मार्ट शंकर’ ने राम के चरित्र को हमेशा के लिए उसके मस्तिष्क में एक चिप के साथ छोड़ दिया था जो यादों को स्थानांतरित करने की अनुमति देता है। ट्रेलर में संजय दत्त का एक डायलॉग भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें वो कहते हैं, ‘मेरा दिमाग तेरे भेजे में घुसने वाला है। तू मेरी तरह बदलने वाला है।’
मगर ट्रेलर के आते ही एक विवाद भी शुरू हो गया है। दरअसल, कल रात विजाग में डबल इस्मार्ट ट्रेलर लॉन्च में पुरी जगन्नाथ के काम वाला 4 मिनट के एवी में उनके पिछले सफल सहयोगों के बावजूद रवि तेजा की कोई क्लिप नहीं थी। रवि तेजा के फैंस इसीलिए नाराज हैं। उन्हें लगता है कि ट्रेलर में अन्य सितारों के साथ उनकी क्लिप भी शामिल होनी चाहिए थी।
डबल इस्मार्ट की रिलीज डेट
बात करें फिल्म की तो इस मूवी को पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी टक्कर रवि तेजा की मूवी ‘मिस्टर बच्चन’ से होगी। वो भी इसी दिन रिलीज हो रही है।