बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह अपनी दमदार एक्टिंग से कई बार फैंस का दिल जीत चुके हैं। उनकी पिछली फिल्में हिट रही हैं, लेकिन इंडियन सिनेमा का लेवल अब इतना ऊंचा हो चुका है कि दर्शक उनसे 1000 करोड़ क्लब में एंट्री की उम्मीद लगाए बैठे हैं। वहीं, रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच एक खबर आई कि रणवीर सिंह अब एक्टिंग के अलावा खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने जा रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे शाहरुख खान, आमिर खान और सनी देओल ने किया। लेकिन जब यह खबर जोर पकड़ने लगी, तभी इसका सच सामने आ गया और पता चला कि ये सिर्फ अफवाह थी!
प्रोडक्शन हाउस की खबरें निकलीं अफवाह
बीते दिनों यह चर्चा थी कि रणवीर सिंह इस साल अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने वाले हैं और इसके साथ ही फिल्ममेकर के तौर पर भी काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इन रिपोर्ट्स को लेकर अब रणवीर सिंह की टीम का बड़ा बयान सामने आया है।
रणवीर के स्पोकपर्सन ने इस खबर को पूरी तरह गलत और झूठा बताया है। उन्होंने कहा, “इस तरह का कोई भी प्लान नहीं है और यह सिर्फ एक अफवाह है।”
फिलहाल शूटिंग में बिजी हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग एक्शन-स्पाई थ्रिलर पर फोकस कर रहे हैं, जिसे आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे। ऐसे में फिलहाल उनका पूरा ध्यान सिर्फ फिल्मों पर है, न कि किसी प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत पर।
इन सितारों के पास है खुद का प्रोडक्शन हाउस
हालांकि, हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारों के पास अपना प्रोडक्शन हाउस है।
शाहरुख खान ने 2002 में गौरी खान के साथ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी।
आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस “आमिर खान प्रोडक्शंस” (AKP) के नाम से जाना जाता है।
सनी देओल की कंपनी “विजेयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड” है।
सलमान खान भी अपनी “सलमान खान फिल्म्स (SKF)” के जरिए कई हिट फिल्में बना चुके हैं।
फैंस को करना होगा इंतजार!
फिलहाल, रणवीर सिंह का अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन बॉलीवुड में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता! ऐसे में फैंस को इंतजार करना होगा कि क्या रणवीर भविष्य में इस दिशा में कदम बढ़ाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें:
महिलाओं के लिए अलर्ट! गर्भनिरोधक गोलियों से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं