रणबीर सिर्फ सुपरस्टार नहीं, सुपरडैड भी हैं: राहुल भट्ट की खुलकर तारीफ

जब से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट माता-पिता बने हैं, तब से दोनों अपनी बेटी राहा को लेकर अक्सर प्यारी बातें शेयर करते रहते हैं। आलिया पहले ही बता चुकी हैं कि रणबीर राहा के साथ बिल्कुल बदल जाते हैं और एक अलग ही इंसान बन जाते हैं। अब आलिया के सौतेले भाई और महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने भी रणबीर की जमकर तारीफ की है।

“बाप अच्छा है बस…”, राहुल भट्ट की दिल से बात
हाल ही में राहुल भट्ट ने पिंकविला हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में रणबीर को एक बेहतरीन पिता बताया। उन्होंने कहा:

“रणबीर एक बेहतरीन बाप हैं, और मेरे लिए यही सबसे जरूरी चीज है। शोहरत, फिल्में, नाम, सब आता-जाता रहता है… लेकिन एक बाप अपनी बेटी से सच्चा प्यार करता है – वही असली बात है। रणबीर मेरी बहन का सम्मान करता है और राहा से बेइंतहा मोहब्बत करता है – इसके आगे बाकी सब सप्लीमेंटरी है।”

एक्टिंग पर क्या बोले राहुल?
जब उनसे रणबीर की एक्टिंग और फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर पूछा गया, तो राहुल ने बड़े सादगी से कहा:

“मुझे ये सब एक्टिंग, एक्टर, एनिमल, कपूर… कुछ भी समझ में नहीं आता। मेरे लिए सिर्फ इतना मायने रखता है कि वह एक अच्छा इंसान और एक ज़िम्मेदार पिता है।”

रणबीर ने ली थी राहुल से सलाह
राहुल ने ये भी बताया कि फिल्म एनिमल की तैयारी के दौरान रणबीर ने उनसे अबू धाबी में हथियारों की ट्रेनिंग को लेकर सलाह ली थी। राहुल ने बताया:

“रणबीर बहुत ईमानदार और जिज्ञासु हैं। वह ह्यूमन कंडीशन को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं, जब वह बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में थे और मैं आर्य मंदिर स्कूल में पढ़ता था। उनके अंदर एक सच्चा इंसान बसता है।”

यह भी पढ़ें:

 

कूल रूफ से दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, बिजली की बचत भी