राम गोपाल वर्मा का बिकिनी पोस्ट बना बवाल, कियारा पर अभद्र टिप्पणी से भड़के फैंस

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों के घेरे में हैं। अपनी बेबाक राय और विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले राम गोपाल वर्मा ने इस बार कियारा आडवाणी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

🔥 ‘वॉर 2’ के टीज़र से छेड़ा विवाद
दरअसल, ‘वॉर 2’ का टीज़र जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। इस टीज़र में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नज़र आ रहे हैं। कियारा का एक बिकिनी लुक वाला सीन टीज़र में दिखा, जिसे राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर शेयर कर दिया — लेकिन उन्होंने इसके साथ जो कैप्शन लिखा, वह बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय था।

उनका यह पोस्ट रातोंरात वायरल हो गया और यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा।

🚫 पोस्ट डिलीट, लेकिन लोगों का गुस्सा बरकरार
यूजर्स ने वर्मा को “ठरकी बुड्ढा”, “पागल” जैसे शब्दों से ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, “अगर पब्लिक में ऐसा बोलते हैं, तो प्राइवेट में क्या करते होंगे?” कुछ यूजर्स ने तो उन्हें फिल्मों से बैन करने की मांग भी कर डाली। जैसे ही यह मामला बढ़ा, राम गोपाल वर्मा ने बिना किसी सफाई के चुपचाप पोस्ट हटा लिया।

💬 कियारा ने दी सधी हुई प्रतिक्रिया
जहां एक ओर सोशल मीडिया पर वर्मा की आलोचना हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ कियारा आडवाणी ने ‘वॉर 2’ को लेकर एक पॉजिटिव और गरिमापूर्ण पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा:

“ये मेरे लिए कई मायनों में पहली बार है – पहली YRF फिल्म, पहला एक्शन रोल, इन दो दमदार हीरोज़ के साथ पहली बार काम करने का मौका और हां, मेरा पहला बिकिनी शॉट भी।”

कियारा का यह जवाब बिना किसी शोर-शराबे के अपनी बात कह गया।

यह भी पढ़ें:

गर्मी में AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा