राजस्थान जीता लेकिन कप्तान पराग पर गिरा गाज! स्लो ओवर रेट का खामियाजा ₹12 लाख

IPL 2025 में स्लो ओवर रेट को लेकर अब तक दो कप्तानों पर गाज गिर चुकी है। पहले मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या और अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 6 रन से जीत दर्ज की, लेकिन मैच के बाद कप्तान पराग पर ₹12 लाख का जुर्माना ठोक दिया गया।

IPL ने अपने प्रेस रिलीज में क्या कहा?
IPL की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि रियान पराग की टीम पहली बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई। इसलिए IPL कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.22 के तहत उन पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

हार्दिक पंड्या भी भुगत चुके हैं सजा!
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया था। पंड्या को एक मैच का बैन भी झेलना पड़ा था। अगर किसी कप्तान को सीजन में 3 बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है, तो उसे एक मैच का बैन झेलना पड़ता है।

कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में चमके रियान पराग!
हालांकि, रियान पराग की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों शानदार रही। उन्होंने जिस तरह से धोनी के खिलाफ स्पिनर्स के ओवर बचाकर रखे, उसकी जमकर तारीफ हो रही है। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

राजस्थान ने 6 रन से दर्ज की जीत!
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी और 6 रन से हार गई। चेन्नई को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, लेकिन संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

अब देखना होगा कि आगे के मैचों में कप्तान रियान पराग इस गलती से बच पाते हैं या नहीं, क्योंकि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो उन पर बैन लग सकता है!

यह भी पढ़ें:

सुबह खाली पेट भीगा चना खाने से मिलते हैं ये अद्भुत फायदे