राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेई के पदों पर भर्तियों का विज्ञापन किया जारी, जल्द करे आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन निकाल दिया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 27 दिसंबर रात 12 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं.

इन पदों में जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) के पद शामिल हैं. ये सभी पद राज्य के विभिन्न विभागों में भरें जानें है. ऑनलाइन अप्लाई फाॅर्म आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in, rssb.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे. सभी अभ्यर्थियों को अप्लाई करने से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल बनाना होगा.

क्या होनी चाहिए योग्यता

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन जांच कर सकते हैं. वहीं आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

एप्लीकेशन फॉर्म की फीस क्या है

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के 600 रुपए अप्लाई फीस निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों को 400 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. अप्लाई फीस आनलाइन जमा कर सकते हैं.

ऐसे करे अप्लाई

RSMSSB आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
यहां रजिस्ट्रेशन कर प्रोफाइल बनाएं.
डिटेल दर्ज करें और फाॅर्म भरें.
मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
फीस जमा करें और सबमिट करें.

कैसे होगी चयन प्रक्रिया

जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन सीबीटी, टैबलेट आधारित टेस्ट (टीबीटी) या ऑफलाइन, ओएमआर आधारित किया जा सकता है. भर्ती परीक्षा 6 से 11 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जा सकती है. परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा और कुल 120 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़े :-

भारतीय टीम की सभी उम्मीदों पर फिरा पानी, तेज गेंदबाज Shami को लेकर आया बड़ा अपडेट