फैंस पर फूटा राहुल का गुस्सा, कोहली को भी लपेटा

सोशल मीडिया पर एक बार फिर सेलेब्रिटी वॉर ने तूल पकड़ लिया है और इस बार आमने-सामने हैं सिंगर राहुल वैद्य और क्रिकेटर विराट कोहली। राहुल वैद्य ने विराट कोहली के हालिया बयान का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा कहा कि इंटरनेट पर बहस छिड़ गई।

राहुल वैद्य ने विराट को लिया निशाने पर

दरअसल, कुछ समय पहले विराट कोहली ने अवनीत कौर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई। बाद में कोहली ने सफाई देते हुए कहा था कि यह उनके द्वारा नहीं बल्कि इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ था। इसी मुद्दे पर राहुल वैद्य ने चुटकी लेते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया और कहा कि अगर वो किसी की फोटो लाइक कर दें तो इसका दोष भी इंस्टाग्राम के सिर डाल देना चाहिए।

मजाक में निकली चुभती बातें

राहुल ने कहा, “अगर मेरी तरफ से किसी की फोटो लाइक हो जाए तो प्लीज मुझे दोष मत देना, ये सब एल्गोरिदम का खेल है।” इसके बाद उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर विराट कोहली ने उन्हें ब्लॉक कर दिया है तो शायद वह भी इंस्टाग्राम का ही फैसला रहा होगा। राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा, “शायद इंस्टा ने कोहली से कहा हो – चलो मैं राहुल को तुम्हारी तरफ से ब्लॉक कर देता हूं।”

कोहली के फैंस पर भी हमला

राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में विराट के फैंस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, “कोहली के फैंस मुझसे भी बड़े जोकर हैं।” राहुल ने आरोप लगाया कि ट्रोलिंग के दौरान न सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी पत्नी और बहन को भी गालियां दी गईं। उन्होंने कहा, “अगर आप मुझसे नाराज हैं तो मुझे बोलिए, लेकिन परिवार को गालियां देना कहां की इंसानियत है?” राहुल ने कड़ा शब्द इस्तेमाल करते हुए लिखा, “2 कौड़ी के जोकर हैं विराट के फैंस।”

विवाद ने पकड़ा तूल

इस पूरे विवाद पर राहुल वैद्य के समर्थकों ने उनके साहस की तारीफ की, जबकि विराट के फैंस ने राहुल को जमकर ट्रोल किया। दोनों ओर से चल रही बयानबाजी ने इस मामले को और गर्मा दिया है।

यह भी पढ़ें:

205 करोड़ के मालिक वरुण धवन, कभी करते थे पार्ट-टाइम जॉब