भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके खाते में पांच बार सिंगल डिजिट स्कोर, एक डक और महज एक अर्धशतक आया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में पंत ने अपनी बैटिंग पोजिशन बदली और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे।
हालांकि, यह बदलाव भी उनके काम नहीं आया और वो 17 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिल्ली ने यह मुकाबला 37 रन से गंवा दिया, जिससे टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है। पंत के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने अहम सलाह दी है।
आरोन फिंच की खास सलाह:
फिंच ने कहा कि पंत को अब विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निकोलस पूरन को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने ‘जियोस्टार’ से बातचीत में कहा, “जब आप विकेटकीपर और कप्तान दोनों होते हैं, तो टीम को संभालना वाकई चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ओवरों के बीच आपके पास गेंदबाजों से बात करने का बहुत कम समय होता है और यह मानसिक रूप से काफी थका देने वाला होता है। विकेट के पीछे रहकर पंत साफ तौर पर परेशान नजर आते हैं जब चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं।”
पूरन को देना चाहिए मौका:
फिंच ने आगे कहा, “अब शायद समय आ गया है कि पंत निकोलस पूरन से कहें कि वो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी लें। पंत को खुद को फिर से फॉर्म में लाना होगा और प्लानिंग को बेहतर तरीके से लागू करना होगा ताकि टीम के लिए आक्रामक भूमिका निभा सकें।”
गौरतलब है कि ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक उनके करियर का सबसे खराब सीजन साबित हुआ है।
यह भी पढ़ें:
टेक्नोलॉजी में भी हंसी ठिठोली: पिक्सल और आईफोन की सोशल मीडिया जंग