पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है. ये हमला भारत में हुए पुलवामा अटैक जैसा माना जा रहा है.
कैसे हुआ हमला?
👉 बलूचिस्तान के नोश्की इलाके में सुरक्षाबलों की सात बसों और दो कारों के काफिले पर हमला किया गया.
👉 पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, हमले में 5 जवानों की मौत और 13 घायल हुए हैं, लेकिन BLA का दावा है कि इस हमले में 90 सैनिक मारे गए हैं!
👉 पहली बस को व्हीकल बॉर्न IED (VBIED) से निशाना बनाया गया, जो संभावित रूप से आत्मघाती हमला था.
👉 दूसरी बस पर रॉकेट से संचालित ग्रेनेड (RPG) दागे गए, जिससे भारी तबाही मच गई.
BLA ने जारी किया बयान
हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने कहा कि उन्होंने RCD हाईवे पर पाकिस्तानी सेना के काफिले को पूरी तरह नष्ट कर दिया.
👉 BLA का दावा है कि उनके ‘फतेह दस्ते’ ने काफिले की एक और बस को घेरकर उसमें सवार सभी सैनिकों को मार गिराया.
👉 हमले में दुश्मन के कुल 90 सैनिक मारे गए, BLA ने ये भी कहा कि उनका हमला पूरी तरह सुनियोजित और सफल रहा.
मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है!
नोश्की पुलिस के SHO सुमालानी ने आशंका जताई कि मरने वालों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:
विकी कौशल की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जॉन की फिल्म भी नहीं टक्कर दे पाई