किचन में फैले छिपकलियों के आतंक ऐसे करें अपना बचाव

जैसे-जैसे धूप और गर्मी बढ़ती है छिपकलियों का आतंक भी बढ़ता है, बाकी कमरों में छिपकली रहे न रहे किचन में जरूर अपना डेरा जमा लेते हैं।चाहे आप अपने घर के दरवाजे और खिड़कियाँ कितना भी बंद रखें।छिपकलियां हमारे घरों में डेरा जमा ही लेती है। रसोई में छिपकलियों को अलमारियों और अलमारियों के पीछे छिपने के लिए अच्छी जगह मिल जाती है। ऐसे में अगर आपके किचन में छुपी छिपकली आपको डरा रही है तो छिपकलियों के बढ़ते आतंक को खत्म करने के लिए अपनाएं ये टिप्स।

1.एक पैन में एक गिलास पानी गर्म होने के लिए रखें.जब पानी उबल जाए तो इसमें सिरका, नमक, बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और नेफ़थलीन बॉल डालकर उबाल लें।जब सब कुछ अच्छे से घुल जाए तो आंच बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें.बाद में इस मिश्रण को छलनी से छानकर स्प्रे बोतल में भर लें और छिपकलियों पर स्प्रे करें।मिर्च का तीखापन और नेफ़थलीन की खुशबू आपकी रसोई से छिपकलियों के आतंक को दूर भगा देगी.

आप शायद यें पसंद करें

2.छिपकलियों की त्वचा बहुत चिकनी और सॉफ्ट होती है, उनकी त्वचा कोई भी जलन वाली चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकती।छिपकली भगाने वाला स्प्रे बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करने के लिए रखें।पानी उबल जाए तो उसमें मच्छर भगाने वाली कॉइल को तोड़कर डालें।अब मिर्च को टुकड़ों में तोड़ कर पानी में मिलाएं, साथ ही नमक और फिटकरी को भी डालकर मिक्स करें।सभी चीजों को 15 मिनट के लिए उबाल लें और आंच बंद कर पानी ठंडा होने दें।जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो छानकर स्प्रे बोतल में भरें और छिपकली आने वाली जगह में स्प्रे करें।छिपकली दिखे, तो उसके ऊपर भी स्प्रे करें पानी के पड़ते ही छिपकली तिलमिला जाएगी और जल्द से जल्द आपके रसोई से भाग जाएगी।