कमला हैरिस के शासन में ही प्रगति जारी रहेगी: सिनसिनाटी के मेयर आफताब पुरेवाल ने कहा

सिनसिनाटी के मेयर आफताब पुरेवाल ने बुधवार को कहा कि अगर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति चुनी जाती हैं तो देश की प्रगति जारी रहेगी। तिब्बती और भारतीय मूल के पुरेवाल ने शिकागो में ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेन्शन’ में एकत्र हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के हजारों सदस्यों से कहा, ‘‘कमला हैरिस के नेतृत्व में ही प्रगति जारी रहेगी।’’

पुरेवाल सिनसिनाटी, ओहायो के पहले एशियाई-अमेरिकी मेयर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एक तिब्बती शरणार्थी के रूप में, मेरी मां को अमेरिका के वादे पर गहरा विश्वास था। मेरे पिता भारत से हैं। जब मैं बड़ा हुआ तो मां और मेरे पिताजी ने मुझे सिखाया कि जब आप कोई वादा करते हैं, तो उसे पूरा करते हैं।’’

पुरेवाल ने कहा, ‘‘वर्षों से, राजनेता मेरे शहर में आते रहे और ओहायो को केंटुकी से जोड़ने वाले ‘ब्रेंट स्पेंस ब्रिज’ को ठीक करने का वादा करते रहे। डोनाल्ड ट्रंप भी उनमें से एक थे। उन्होंने वही किया जो सभी करते हैं, यहां संवाददाता सम्मेलन, वहां फोटो सत्र, वादे…, लेकिन कमला हैरिस और जो बाइडन से पहले तक कुछ भी नहीं बदला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो बाइडन ने सिनसिनाटी के लोगों से कहा कि हम उस पुल को ठीक करने जा रहे हैं और चार महीने बाद बाइडन ने द्विदलीय बुनियादी ढांचा कानून पर हस्ताक्षर किए जिसने हमारे शहर को अब तक का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा निवेश दिया।’’

पुरेवाल ने कहा ‘‘यह हमारे समुदायों को फिर से एकजुट करेगा। और यह पुल को भी ठीक कर देगा। नेतृत्व ऐसा ही दिखता है। खोखले वादे नहीं, बल्कि ठोस प्रगति करने वाला। दिखावटी सेवा नहीं, बल्कि सच्ची, ईमानदार सार्वजनिक सेवा करने वाला।’’

यह भी पढ़े :-

आइकिया इंडिया आने वाले वर्ष में सभी बाजारों में एक ही दिन में ‘डिलीवरी’ की सुविधा करेगी शुरू