उज्ज्वल भविष्य और काली रात में से एक को चुनने का मौका होगा राष्ट्रपति चुनाव: अमेरिकी सांसद शूमर

अमेरिकी सांसद चक शूमर ने मंगलवार को कहा कि नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाला चुनाव करोड़ों अमेरिकियों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य और एक काली रात के बीच में से किसी एक को चुनने का मौका होगा।

शिकागो में मंगलवार को आयोजित ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ (डीएनसी) के दौरान औपचारिक ‘रोल कॉल’ मतदान में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सभी डेलीगेट (प्रतिनिधि) के वोट मिले। उसके तुरंत बाद अपने संबोधन में शूमर ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं और देशवासियों से कमला को अमेरिका की अगली राष्ट्रपति चुनने और राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराने का आह्वान किया।

शूमर ने कहा कि यह सुनिश्चित कीजिए कि डोनाल्ड ट्रंप कभी ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के करीब न पहुंच पाएं। उन्होंने कहा कि कमला को काम पूरा करने के लिए प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत की जरूरत होगी।

शूमर ने कहा, ‘‘वह यह अकेले नहीं कर सकतीं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैंने यह नीली पट्टी यहूदी-विरोधी भावना के खिलाफ खड़ा होने के लिए, सभी तरह की नफरत के खिलाफ खड़ा होने के लिए बांध रखी हैं। हमारे बच्चे, हमारे पोते-पोतियां, चाहे वे किसी भी जाति के हों, किसी भी धर्म के हों, किसी भी लिंग या पृष्ठभूमि के हों, डोनाल्ड ट्रंप के हिंसक शासन से बेहतर पाने के हकदार हैं।’’

यह भी पढ़े :-

करे ये योगासन जो आपके चेहरे को चमकदार बनाएगा और भी होगा फायदा