अमेरिकी सांसद ने डबल इंजन की सरकार की तारीफ करते हुए कहा- आर्थिक प्रगति के लिए मोदी जी का विशेष योगदान रहा है

डबल इंजन की सरकार सिर्फ भारत में ही नही इसकी लोकप्रियता के चर्चे देशों विदेशों तक फैले हुए है। आज दुनियाभर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है। अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने भारत के पीएम की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा  कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होते देखा है।  उन्होंने बीते वर्षों में हुए विकास कार्यों और देश को आर्थिक प्रगति के मुद्दो को भी सामने रखते हुए पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह भारत का चेहरा बन गए हैं।

ब्रैड शेरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होते देखा है।

मंगलवार को अपने भाषण में कहा की  देश के प्रधानमंत्री भारत का चेहरा बन गए हैं। आर्थिक विकास को अच्छी दिशा की होते हुए देखा है।  ब्रैड शेरमैन हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी में वरिष्ठ डेमोक्रेट हैं।ब्रैड शेरमैन काफी समय से भारत-अमेरिका संबंधों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका-भारत के बीच के संबंध काफी मजबूत हुए हैं।

इसके साथ उन्होंने ने कहा कि रूस और भारत के रक्षा संबंध बने हुए हैं जोकि अमेरिका-भारत संबंध में यह एक चुनौती है। उन्होंने अपनी बात में ये भी बताया कि, ‘रूस के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं। ब्रैड शेरमैन ने अपने बात में ये भी बताया कि, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मुझे लॉस एंजिलिस में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलना है।’