PREM

प्रधान ने ‘लघु उद्योग दिवस’ की बधाई दी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देश के लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को ‘लघु उद्योग दिवस’ के अवसर पर शुक्रवार को शुभकामनाएं दीं।

श्री प्रधान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ” देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी उद्यमी और हस्तशिल्पी साथियों को ‘लघु उद्योग दिवस’ की ढेरों शुभकामनाएं। ‘विकसित’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के साथ ही देश में रोजगार सृजन करने में लघु उद्योगों का बेहद अहम योगदान है और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इनके सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आइए, हम सभी देशवासी लघु उद्यमियों द्वारा बनाई गईं वस्तुओं का उपयोग कर इन्हें बढ़ावा दें।”

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश के लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के उदेश्य से 2001 में हर साल 30 अगस्त को लघु उद्योग दिवस मनाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़े :-

नींद पूरी न होना कई गंभीर बीमारियों का बढ़ा देती है खतरा, ऐसे लक्षण हैं तो हो जाइए अलर्ट