बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं, और इसी के चलते राजनीतिक दलों के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। अब यह लड़ाई मंचों से हटकर पोस्टरों तक पहुंच चुकी है। राज्य की राजधानी पटना में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पोस्टर वॉर के केंद्र में हैं।
नीतीश पर RJD का वार – “तुम तो धोखेबाज हो!”
हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राबड़ी देवी के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें वक्फ बोर्ड संशोधन बिल और NRC को लेकर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला गया है।
इस पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ NDA के नेता जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को भी निशाने पर लिया गया है। पोस्टर में लिखा गया है –
“तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके… NRC पर हम तुम्हारे साथ नहीं, वक्फ पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे!”
इस पोस्टर के सामने आने का समय भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में कई मुस्लिम संगठनों ने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया था।
लालू यादव के समर्थन में भी लगे पोस्टर – “टाइगर अभी जिंदा है!”
यह पहली बार नहीं है जब बिहार में पोस्टर वॉर देखने को मिल रही हो। हाल ही में लालू यादव के समर्थन में भी पटना में पोस्टर लगाए गए थे।
इन पोस्टरों में लिखा गया था –
“ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है!”
यह पोस्टर उस समय लगाए गए थे जब लालू यादव को लैंड फॉर जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ ED के दफ्तर पहुंचे थे, जिसके बाद उनके समर्थकों ने यह पोस्टर लगाए।
राष्ट्रगान विवाद पर भी नीतीश घिरे!
नीतीश कुमार पर विवादित पोस्टर उस वक्त लगाए गए, जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वह राष्ट्रगान के दौरान इशारे और बातचीत करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को लेकर राजद नेताओं ने तीखी आलोचना की और एक नया पोस्टर जारी किया।
इस पोस्टर में लिखा गया –
“जन गण मन अधिनायक जय हे नहीं, कुर्सी कुर्सी कुर्सी जय हे!”
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस भी एक्टिव!
इस सियासी घमासान में कांग्रेस भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मंगलवार को बिहार के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में ‘मिशन 2025’ के तहत रणनीति बनाई जाएगी, जिससे बिहार में कांग्रेस का आधार मजबूत किया जा सके।
क्या बिहार में पोस्टर वॉर जारी रहेगा?
बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर अब एक नया चुनावी हथियार बन चुका है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस सियासी पोस्टरबाजी का अगला पड़ाव कहां पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें:
विकी कौशल की ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, जॉन की फिल्म भी नहीं टक्कर दे पाई