एंड्रॉयड मोबाइल में पॉप अप विज्ञापन नहीं करेंगे तंग जान लें ब्लॉक करने का आसान तरीका

क्या विज्ञापन आपके भी रेगुलर काम में बाधा डाल रहे है, इंटरनेट के इस दौर में हम मोबाइल के जरिए घर पर बैठ कर अपने सभी काम निपटा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट, बिजली-पानी के बिल भरने हों, बैंक का काम करना हो या खाना ऑर्डर करना ये सभी काम हम अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं। ये सभी जरूरी काम करते समय हमें पॉप अप विज्ञापन बीच में दिखाई देने लगते है। कुछ काम करते समय ऐसे विज्ञापन कई दिक्कतें पैदा करते हैं। कभी कभी इन विज्ञापनों की वजह से गलत पेमेंट या गलत ऑर्डर करने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एंड्रॉयड फोन यूजर्स की हमेशा एक शिकायत विज्ञापन को लेकर रहती है, सभी एंड्रॉयड फोन्स में एक हिडन फीचर होता है बिना किसी एप इंस्टॉल किए, इन विज्ञापनों को बंद किया जा सकता है। एंड्रॉयड फोन के जरिए इसे इनेबल करने का तरीका है, जिसकी मदद से आप चाहें तो इन विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं। आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में प्राइवेट डीएनएस विकल्प के जरिए इस विज्ञापन को बंद कर सकते है। आइए जाने क्या है, इन विज्ञापन को इनेबल करने की प्रक्रिया

विज्ञापन को इनेबल करने की प्रक्रिया,

अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डीएनएस ऑप्शन को सर्च करना है, ऑप्शन दिखते ही इस पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन विकल्प आएंगे जिनमें ऑफ, ऑटो और प्राइवेट DNS प्रोवाइडर होस्ट के नाम शामिल होंगे। प्राइवेट डीएनएस प्रोवाइडर के होस्ट नेम के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां अपना डीएनएस होस्ट नेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम मिलेगा, यहां आपको ‘dns.adguard.com’ टाइप करके लिखना है। इस प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल एडगार्ड के DNS सर्वर का उपयोग कर सकेगा और इस तरह मोबाइल में विज्ञापन आने बंद हो जाएंगे।