Dhaka, Jan 07 (ANI): Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina addresses the media after casting her vote for the General Elections 2024, in Dhaka on Sunday. (ANI Photo)

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री ने देश छाेड़ा, बीएसएफ अलर्ट पर

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने आैर देश छाेड़ने के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच भारतीय सीमा सुरक्षा बल भी अलर्ट पर हैं।

बांग्लादेश के साथ लगती 4096 किमी की सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ ने अपने जवानों को अलर्ट जारी किया है। डीजी बीएसफ दलजीत सिंह चौधरी स्थिति पर करीब से नजर रखने के लिए कोलकाता पहुंच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में पिछले एक महीने से लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी थे। प्रदर्शनकारियों की मांग प्रधानमंत्री को हटाए जाने की थी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज पद छोड़ दिया और सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हो गई हैं। देश में अब सेना के सहयोग से अंतरिम सरकार बनेगी।

यह भी पढ़े :-

पेरिस ओलंपिक 2024: लक्ष्य सेन एक्सेलसन से हारे, लेकिन कांस्य पदक की उम्मीदें अभी भी है