पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को बताया अपना वारिस

सियासत के रण में दिल्ली को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने तरकश के सभी तीर चलाए। इस दौरान पीएम ने कच्ची कॉलोनी में हो रही रजिस्ट्री के नाम पर बड़े वर्ग को लुभाया। साथ ही जहां झुग्गी वहीं मकान योजना का हवाला देकर गरीबों को भी साधा। रैली में पीएम ने 10 वर्षों के अपने काम का हिसाब भी दिया। दिल्ली में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तो दिल्ली को विकसित देश की राजधानी की तर्ज पर बनाने का वादा भी किया। कांग्रेस और ‘आप’ के गठबंधन पर तंज कसा और दिल्ली सरकार को विकास में बाधा बताया।

प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के यमुना खादर के पुश्ते पर जनसभा में करीब 34 मिनट के अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और अपने राजनीतिक जीवन से जुड़े सफर को भी गिनाया। साथ ही बीते 10 वर्षों के दौरान दिल्ली में हुए कामों को लेकर विपक्ष पर भी निशान साध। उन्होंने कहा कि हर परिवार, घर का हर मुखिया अपने वारिस के लिए सोचता है लेकिन मुझे तो वो भी नहीं करना है। देश के 140 करोड़ लोग ही मेरे वारिस हैं और वो ही मेरे परिवार है। मैं आपके लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं, तप रहा हूं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने घर छोड़ने से लेकर अपने कामों को भी लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि मेरा पल-पल आपके लिए, मेरा पल-पल देश के लिए समर्पित है। आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं। आपके सपने पूरे हो, इसलिए मेरी पूरी जिंदगी आपके लिए कुर्बान है। 50 वर्ष पहले जब घर को छोड़कर चला था तो मुझे पता नहीं था कि एक दिन लाल किले पर तिरंगा फहराऊंगा।