पीएम मोदी: आपके एक वोट की वजह से भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मौका मिला है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ये गटबंधन की सरकार अपने हित के मुद्दे को सुलझाने के लिए नया फॉर्मूला आजमा रही है जोकि ‘एक साल, एक प्रधानमंत्री” विचार कर रहा है. मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार के दिन वहां की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस इंडिया अलायंस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने  कहा कि विपक्ष की तरकीब ये है की वो देश को तबाह करना चाहता है.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस नफरत करती है कि वह अपने पसंदीदा समुदाय को नौकरियों देने में लगी है और शिक्षा में भी  आरक्षण दे रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके लगातार योगदान से मतदाताओं के एक वोट ने भारत को पांचवीं बड़ी  अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है। पहले हम 11 नंबर से  5 वें नंबर पर आने का यह सफर हमने आपकी वजह से तय किया है। मैं आपको आपकी वोट की ताकत बताने आया हूं। आपके एक वोट की वजह से  विदेशों में भी भारत का नाम लिया जा रहा है। आपके वोट की वजह से 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो पाए है.

कांग्रेस की नियत अब साफ हो चुकी है जोकि कांग्रेस  हिडन एजेंडा है जो कि देश की जनता के सामने आ चुका है. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस ने सामाजिक न्याय को नजरंदाज करती जा रही है। बाबा साहेब देख चुके है की कांग्रेस कैसे पतन के राह पर जा रही है।

यह भी पढ़े:बिहार की राजधानी पटना में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या