मध्य प्रदेश स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण कराने के लिए हजारों अभ्यर्थी भोपाल करेंगे प्रदर्शन करनेवाले हैं। उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 नाम मात्र के पदों पर 6 वर्षों से बहुत ही धीमी गति से चल रही है, जिसके कारण हजारों अभ्यर्थी अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं।
अब ऐसे में प्रदेश के तमाम भावी शिक्षक हजारों की संख्या में एकत्रित होकर 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल में उपेक्षित रहे विषयों में पद वृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल रविदास,नारी शक्ति संगठन संयोजक राम देवी पटेल सहित लीलेंद्र मेहरा, वीरेंद्र पाटीदार, हरी मोहन, सौरभ मिश्रा, अश्विनी महाजन व अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 2237 एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के 5935 पद आज तक शेष हैं। इन पदों पर अभी तक तृतीय काउंसलिंग नही की गई जिस कारण अभ्यर्थी बार बार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है।