मजेदार जोक्स: पापा आप इंजीनियर कैसे बने

बेटा-पापा आप इंजीनियर कैसे बने?
पापा- बेटा उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत तेज दिमाग होना चाहिए…
बेटा- तभी तो पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बने…
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
मेहमान- और बेटा आगे का क्या प्लान है
चिंटू- जी कुछ खास नहीं, बस आपके जाते ही नमकीन, बिस्कुट खाऊंगा,
क्योंकि काजू तो आपने छोड़ें नहीं…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

घर जमाई – आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा…!
सास – ऐसा क्यों…?
घर जमाई – मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं।
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं…!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लग गई…
मां ने पूछा – बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम…?
लड़का – मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं…
मां – अच्छा, वो कैसे…?
लड़का – ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है,
तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं…!
मां के उड़े होश…!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

गोलू- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम इस संसार की सबसे सुंदर लड़की हो रिंकी…
रिंकी- ओह, लेकिन बगल में मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की खड़ी है,
गोलू- अच्छा तो अब मैं ये iphone 13 किसको दूं?
तभी रिंकी ने कहा- तो, अब क्या मैं अपने बाबू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या…😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा