पंकज त्रिपाठी ने ठुकराया ‘हेरा फेरी 3’ का किरदार, बोले – परेश सर से बड़ा कोई नहीं

जब से ‘हेरा फेरी 3’ से बाबू भईया यानी परेश रावल के बाहर होने की खबर आई है, तब से इस फिल्म को लेकर फैंस के मन में निराशा छा गई है। 25 साल पहले जब पहली ‘हेरा फेरी’ आई थी, तब से इस फिल्म के किरदार खासकर बाबूराव गणपतराव आप्टे लोगों के दिलों में घर कर गए थे।

जब ‘हेरा फेरी 3’ बनने की घोषणा हुई, तो फैंस में जबरदस्त उत्साह था। लेकिन बाबू भईया के ना होने की बात सुनकर लोगों को बड़ा झटका लगा। इस बीच कुछ लोग बाबू राव के किरदार के लिए अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम सुझाने लगे। हालांकि पंकज ने इस पर अपनी साफ प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने परेश रावल की खूब तारीफ की और कहा, “परेश सर एक कमाल के एक्टर हैं। मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं इस रोल के लिए सही व्यक्ति हूं।”

पंकज के इस जवाब से कई फैंस का दिल टूट गया है क्योंकि अब ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू राव की जगह कौन लेगा, यह सवाल अनसुलझा रह गया है।

इसी बीच खबर आई है कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर फिल्म बीच में छोड़ने के कारण 25 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। वहीं, फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा है कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ने से पहले उनसे कोई बात नहीं की।

यह भी पढ़ें:

करेले का जूस: बढ़े हुए यूरिक एसिड को करे कंट्रोल, गठिया और डायबिटीज में भी है असरदार