पीओके के मुद्दे पर मदद के लिए चीन की शरण में पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में चल रहे तनाव और भारतीय नेतृत्‍व के जोरदार बयानों से पाकिस्‍तान की सरकार टेंशन में आ गई है। पाकिस्‍तान के डेप्‍युटी पीएम इशाक डार की यात्रा पर हैं और उन्‍होंने कश्‍मीर पर मदद की गुहार लगाई है। पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पाकिस्‍तान को कश्‍मीर पर सपोर्ट किया है। चीन ने पाकिस्‍तान को भरोसा दिया है कि वह इस्‍लामाबाद को संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर पूरा सपोर्ट करता है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यह भी ऐलान किया कि वह पाकिस्‍तान-चीन इकनॉम‍िक कॉर‍िडोर या सीपीईसी के ‘अपग्रेडेड वर्जन’ को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। भारत पीओके से गुजरने वाले सीपीईसी का कड़ा विरोध करता है।

पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि दोनों देशों का मानना है कि कराकोरम हाइवे चीन और पाकिस्‍तान के बीच भौगोलिक कनेक्टिविटी के लिए सबसे अहम है और सीपीईसी का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। बता दें कि यह कराकोरम हाइवे पीओके से होकर गुजरता है और भारत के विरोध के बाद भी इसे बनाया गया है। चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय संप्रभुता की सुरक्षा, स्‍वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा समर्थन करता है। साथ ही चीन पाकिस्‍तान के क्षेत्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय मामलों में भूमिका का समर्थन करता है।

पाकिस्‍तान ने चीन से उठाया कश्‍मीर का मुद्दा

चीनी विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारतीय प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर तक ने पीओके को लेकर दबाव बढ़ा दिया है। वहीं पीओके में जमकर हिंसा हुई है और पाकिस्‍तानी सेना ने इसे दबाने के लिए गोली चलाई जिसमें 4 लोग मारे गए हैं। वांग यी और इशाक डार ने विदेश मंत्रियों रणनीतिक संवाद में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने कहा कि चीन और पाकिस्‍तान एक-दूसरे का सपोर्ट करेंगे और रणनीतिक सहयोग भागीदारी के लिए मिलकर काम करेंगे। वांग यी ने कहा कि चीन पाकिस्‍तान के साथ उन विषयों पर काम करने के लिए तैयार है जिस पर दोनों ही देशों के नेताओं के बीच सहमति बनी थी।

वांग यी ने एक बार से पाकिस्‍तान से कहा कि वह चीनी इंजीनियरों की सुरक्षा करे। वांग यी ने उम्‍मीद जताई कि पाकिस्‍तान अपने देश में चीनी नागरिकों, प्रॉजेक्‍ट और संस्‍थानों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा। साथ ही चीनी चीनी कंपनियों और नागरिकों की चिंताओं का खात्‍मा करेगा। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने वांग यी से कश्‍मीर का मुद्दा उठाया और दावा किया कि भारत के कदमों से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। उन्‍होंने कश्‍मीर पर साथ देने के लिए चीन का धन्‍यवाद दिया। डार ने कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए कश्‍मीर विवाद का समाधान जरूरी है। पाकिस्‍तान और चीन दोनों ने सुरक्षा और स्थिरता पर सहयोग देने का वादा किया।