60 साल बाद पाकिस्तान को मिला फील्ड मार्शल, जनरल मुनीर को नई जिम्मेदारी

पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को देश का फील्ड मार्शल नियुक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई। गौरतलब है कि करीब छह दशकों बाद किसी जनरल को यह सर्वोच्च सैन्य पद सौंपा गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जो भारत के साथ हालिया सैन्य तनाव के कुछ ही दिनों बाद हुआ।

मुनीर ने कहा – यह राष्ट्र और सेना का सम्मान है
पदोन्नति के बाद सेना के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा,

“यह सिर्फ किसी एक व्यक्ति का सम्मान नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं और पूरे देश का गौरव है। मैं इस विश्वास के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कैबिनेट का आभारी हूं। यह सम्मान उन लाखों बलिदानों का प्रतीक है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व दिया।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया विशेष बयान
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पदोन्नति को “रणनीतिक कौशल और साहसी नेतृत्व” की मान्यता बताया। बयान में कहा गया,

“फील्ड मार्शल का पद राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने और दुश्मन को निर्णायक रूप से मात देने की काबिलियत के लिए दिया गया है।”

साथ ही पीएमओ ने यह भी जानकारी दी कि वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू को भी सेवा विस्तार दिया जाएगा।

भारत से मात खाने के बाद आई यह ‘शाबाशी’
आसिम मुनीर की यह पदोन्नति ऐसे समय पर हुई है जब भारत ने हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर निर्णायक कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद जहां पाकिस्तान को कूटनीतिक और सैन्य मोर्चे पर झटका लगा, वहीं आंतरिक रूप से सरकार ने इसे ‘अपनी जीत’ बताने की कोशिश की और मुनीर को फील्ड मार्शल का दर्जा देकर सामरिक ‘प्रतिक्रिया’ दी है।

यह भी पढ़ें:

65 साल के हुए मोहनलाल: 400 फिल्मों के बाद भी उनका स्टारडम कायम है