मजेदार जोक्स: पगली ऑल आउट पी ले

पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं…?
पति- पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू…!😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

एक बड़े बोर्ड पर मिक्सर के साथ लड़की की फोटो लगी थी
और लिखा था- एक्सचेंज ऑफर…
पति बहुत देर से वो बोर्ड देख रहा था।
यह देख कर पत्नी बहुत ही नम्रतापूर्वक बोली-
घर चलिए ऑफर सिर्फ मिक्सर पर है।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

गप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस- बाहर निकल साले
गप्पू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस- साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
गप्पू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था
जीजा- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो…
साली – जीजू आप बड़े वो हो..
जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?
आखिर क्या use करती हो ?
साली- फोटोशॉप …😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: आज तब तक पियूँगा जब तक