सिरके वाली प्याज: रेस्टोरेंट में खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत का भी रखता है ख्याल

प्याज के स्वास्थ्य लाभों के बारे में तो कमर किसी को पता है लेकिन जब यही प्याज सिरके के साथ आपकी थाली में परोसा जयभैंतो इसके लाभ दोगुने बढ़ जाते है।आपने अक्सर होटल या रेस्टोरेंट में देखा होगा की खाने के साथ सिरके वाली प्याज को भी आपकी थाली में सर्व किया जाता है। सिरके के साथ वाई प्याज स्वाद में कुछ खट्टे होती है  और स्वाद में काफी स्वादिष्ट लगती है। इसका सेवन भी हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। सिरके के साथ मिली प्याज में विटामिन, फोलेट, फाइबर, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और पोटैशियम ये सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते है साथ ही इसमें एंटी-एलर्जिक, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण भी पाए जाते है। इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल, शुगर, इंफेक्शन और पाचन संबंधी समस्याओं में लाभ मिलता है। आइए जानते हैं इस प्याज के सेवन से होने वाले लाभों के बारे में,

ब्लड शुगर नियंत्रण

आपको बता दे की सिरके वाली प्याज शुगर कंट्रोल में मदद करती है। प्याज में एक खास तत्व एलिल प्रोपाइल डाइसल्फाइड होता है, जो हमारेक्शरि में ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करता है। एक शोध में यह भी न्याय गया है व्हाइट विनेगर का सेवन करने से शुगर कंट्रोल करता है।

इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करता है

अगर आप सिरके वाली प्याज खाते है तो इस से इम्युनिटी बूस्ट होती है। इसमें कई जरूरी तत्व जैसे फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटमिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को इम्यूनिटी को बढ़ाते है सिरके वाली प्याज में एंटी-एलर्जिक गुण होते है, ये शरीर को संक्रमणों से लड़ने के लिए तैयार करते है इससे इम्युनिटी बूस्ट होती है।

कोलेस्ट्रॉल के लेवल नियंत्रित करता है

इस सिरके वाली प्याज का सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है। प्याज को सिरके में डुबोकर खाने से शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल के लेवल में  बढ़ावा   मिलती है।

पाचन में लाभदायक

इस प्याज को खाने से पाचन से जुड़ी समस्याओं में लाभ मिलता है। इसमें फाइबर, प्रोबायोटिक्स कई जरूरी एंजाइम मौजूद होते हैं, जो पाचन संबंधी समस्याओं जैसे  कब्ज, गैस और दस्त जैसी समस्याओं में लाभ होता है।

यह भी पढ़े:इन तीनों जड़ी बूटियों के एक साथ सेवन करने से मिलते है कई स्वास्थ्य लाभ