एक बार संता किसी महफ़िल में गया तो सब वहां उसका मजाक़ उड़ाने लगे।
संता ने कहा, “देखो मेरा मजाक़ ना उड़ाओ।”
लोग फिर भी न हटे और ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगे।
अचानक उन सब लोगों को दिखना बंद हो गया।
वो सब संता के क़दमो में गिर गए और प्रार्थना करने लगे, “हमें माफ कर दो।”
संता ने अपना जूता उतारा और सबको एक एक मारा और बोला, “कमीनों लाइट चली गई है। कोई जनरेटर चालू करो मुझे भी नहीं दिखाई दे रहा।”😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
एक आदमी की मौत हो गयी और उसे अपने कर्मों की कारण नर्क की प्राप्ति हुई। उसने वहाँ जाकर देखा कि हर देश के लिए अलग-अलग नर्क है।
वह सबसे पहले अमरीकन नर्क में गया और पूछा कि,”यहाँ आत्माओं को किस तरह पीड़ा दी जाती है।”
उसे बताया गया कि पहले तो वो आपको बिजली की कुर्सी के साथ बांध देते हैं, फिर उसमे करंट छोड़ दिया जाता है, फिर कीलों के बिस्तर पर नंगा लिटा दिया जाता है और फिर अमरीकन जल्लाद आता है और दिन भर कोड़े मारता है।
आदमी यह सुनकर बहुत भयभीत हो गया और आगे बढ़ गया। आगे जाकर उसने अलग-अलग देशों के सभी नर्क देखे लेकिन सभी जगह लगभग एक ही तरह की सजा दी जाती थी।
घूमते-घूमते वो आदमी आखिर कर भारतीय नर्क पहुंचा। वहाँ उसने देखा कि आत्माओं की लम्बी कतारें लगी हुई थी। हैरान होकर उसने वहाँ भी सजा के बारे में पूछा कि यहाँ किस प्रकार की सजा दी जाती है जो इतनी लम्बी कतार बना कर सब यही खड़े हुए हैं?😂😜😅😂😂😜
**********************************************************************************************************
बैंक में एक ग्राहक ने सुन्दर बैंक कर्मी से बड़ी ही शालीनता से पूछा, “मैडम, क्या आप मुझे बता सकती हैं कि जो चेक मैंने अभी दिया है वो कितने दिन में क्लियर हो जायेगा?”
बैंक कर्मी: कम से कम दो-तीन लगेंगे।
ग्राहक: लेकिन मैडम, इतना टाइम क्यों लगेगा? जिस बैंक का चेक मैंने दिया है वो तो सामने वाली बिल्डिंग में ही है।
बैंक कर्मी(बड़े ही शांत स्वर में): सर, मैं आपको कैसे समझाऊं, प्रोसीजर तो फॉलो करना पड़ता है न, मान लीजिये कि आप शमशान के सामने ही मर जाते हैं तो आपकी लाश को घर ले जायेंगे कि वहीँ सामने निपटा देंगे?😂😜😅😂😂😜