ऑलिव ऑयल या फिर नारियल तेल, बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद

लंबे घने काले बाल हम सभी की तमन्ना होती है बाल अगर हेल्थी हो तो ये हमारी सुंदरता को और भी बढ़ा देते है। बालों को स्वस्थ रखना अब चुनौती बनता जा रहा है। इनके बेहतर विकास के लिए  बालों का अंदर  से पोषण देना जरूरी है, साथ ही बाहरी रूप से पोषण प्रदान करना भी जरूरी होता है। बालों की चमक बनाए रखने के लिए तेल का उपयोग हम सभी करते है तेल मैं वो सभी ओशक तत्व होते है जो हमारे बालों के लिए जरूरी होते है। बालों का पोषण प्रदान करने के लिए तेल लगाने से बेहतर कुछ नहीं होता है। तेल लगाने से पोषण मिलता है साथ ही बालों की कई समस्याएं भी दूर होती है। बालों के विकास के लिए दो तेल बहुत लोकप्रिय हैं, पहले नारियल तेल और दूसरा ऑलिव का तेल। दोनों ही बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं और कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।

नारियल का तेल बालों के लिए बहुत अच्छा होता है साथ ही जैतून का तेल भी अपने गुणों से भरपूर है दोनो का ही इस्तेमाल हेयर ग्रोथ के लिए किया जाता है। लेकिन अब हम सभी दोनों तेलों को लेकर कन्फ्यूज रहते है इनमें से कौन से तेल बालों को जल्दी लंबा करने में मदद करता है हम में से बहुत से लोग  बालों की लंबाई न बढ़ने से परेशान हैं, तो हम आपको बताते है बालों के लिए कैसे फायदेमंद हैं दोनों ही तेल

नारियल तेल की बात करें तो बालों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत समय पहले से ही इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी बहुत कॉमन नहीं है। नारियल तेल में बुत से ऐसे गुण होते है जो हमारे बालों को पोषण देने में मदद करते है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, इस तेल को लगाने से स्कैल्प को स्टिमुलेट करने के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है, इससे डैंड्रफ और फंगस की समस्या नहीं होती है।

बालों के लिए दोनों ही तेल बहुत फायदेमंद होते हैं, इसके इस्तेमाल से बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। दोनों में से क्या ज्यादा फायदेमंद है और क्या ज्यादा विश्वसनीय यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। देखा जाए तो  हेयर ग्रोथ के लिए दोनो ही तेल मदद करते हैं, लेकिन नारियल तेल थोड़ा पतला, कम चिपचिपा और लगाने में बहुत आसान होता है, बालों की ग्रोथ के साथ आपके बालों को कई समस्याओं से बचाएगा, साथ ही उन्हें मजबूत, घना और शाइनी बनाएगा। जैतून के तेल के कई लाभ है जैतून के तेल को सदियों से हेयर ग्रोथ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप तेजी से बाल बढ़ाने चाहते हैं, तो आप दोनों ही तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपके बालों को दोनों ही तेलों का लाभ मिलेगा। इन तेलों के उपयोग से उन्हें मजबूत, घना और शाइनी बनाएगा।

‏यह भी पढ़े:गर्मियों में भी चाहिए ठंडक का एहसास, तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स