फोन हैकिंग मामले में फोन कंपनी Apple की तरफ से आधिकारिक स्पष्टीकरण आया सामने

विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग मामले में फोन कंपनी Apple की तरफ से आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने आया है। कंपनी ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हम किसी भी तरह के स्टेट स्पांसर्ड अटैक की सूचना नहीं देते हैं।

कंपनी का बयान सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सरकार इस मामले की तह तक सरकार जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि देश में कुछ लोगों को आदत हो गई है शिकायत करने की।

बता दें कि कई विपक्षी नेताओं ने सरकार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है।