कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंदी ट्रंप को हरा देंगी, ओबामा को नहीं है यकीन

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है और सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए जी जान से जुटी हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद इस चुनाव से पीछे हटते हुए कमला हैरिस को सपोर्ट किया है और आज फिर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें वोट देने की अपील की।

बाइडन के इस ऐलान के बाद ज्यादातर डेमोक्रेट्स नेता तुरंत ही हैरिस के पीछे खड़े हो गए। हालांकि इसमें सबसे खटकने वाली बात यह है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तक उन्हें लेकर कोई बयान नहीं दिया है। एक रिपोर्ट में बाइडन परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया गया कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को यकीन नहीं है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को हरा पाएंगी। इसलिए उन्होंने इस चुनाव में हैरिस का समर्थन करने से परहेज किया है। वैसे डेमोक्रेट्स समर्थकों में बराक ओबामा की आज भी काफी अपील मानी जाती है। ऐसे में उनका सपोर्ट हैरिस की जीत-हार में बड़ा रोल निभा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा परेशान हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि कमला हैरिस जीत नहीं सकती हैं, इसमें यह भी कहा गया है कि वह अयोग्य हैं। वह आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि अमेरिकी इतिहास में यह पहला मौका था, जबकि राष्ट्रपति चुनाव से इतने दिन पहले टीवी डीबेट रखा गया। आमतौर पर ऐसे डीबेट चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में होते हैं।

वहीं बाइडन समर्थन का दावा है कि मौजूदा राष्ट्रपति को रेस से बाहर करने के लिए जानबूझकर यह किया गया था। बाइडन परिवार के करीबी सूत्र ने आशंका जताई कि ट्रंप के खिलाफ टीवी डीबेट में हैरिस भी नहीं टिक पाएंगी। उन्होंने शक जताया कि इजरायल, फिलिस्तीन और यूक्रेन जैसे मुद्दों पर वह गलत बयान दे सकती हैं। अपनी बात रखते हुए ही वो कोई न कोई गलती कर बैठेंगी।

यह भी पढ़े :-

हेड कोच का चार्ज मिलते ही गौतम गंभीर ने किया यह काम