सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने मध्य प्रदेश में 220 मेगावाट की शाजापुर सौर परियोजना में से 50 मेगावाट क्षमता की परियोजना शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।
एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट की शंभू की बुर्ज-2 सौर पीवी परियोजना में से 98.78 मेगावाट की क्षमता भी शुरू कर दी है।
शाजापुर सौर परियोजना एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) की है, जो एनटीपीसी की एक अनुषंगी कंपनी है।
शंभू की बुर्ज-2 सौर पीवी परियोजना एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की है, जो एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।
इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित तथा वाणिज्यिक क्षमता अब 76,442.78 मेगावाट हो गई है।
यह भी पढ़े :-
हरियाणा में कांग्रेस के ‘लाउडस्पीकर्स’ का करंट भी कमजोर हो गया है: मोदी