भारतीय मूल के पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मोंटी पनेसर इंग्लैंड में इलेक्शन लड़ने वाले हैं. पनेसर यूके जनरल इलेक्शन में फ्रिंज वर्कर्स पार्टी के लिए खड़े हो रहे हैं.
लीडर जॉर्ज गैलोवे ने इस बात की घोषणा कर दी है. गैलोवे ने कहा कि पनेसर उन 200 उम्मीदवारों में से एक हैं जिन्हें पार्टी वोट के लिए खड़ा कर रही है. 42 साल के पनेसर ईलिंग साउथॉल से चुनौती पेश करेंगे.
पनेसर ने एक कॉलम में कहा, ‘मैं इस देश के श्रमिकों की आवाज बनना चाहता हूं. राजनीति में मेरी आकांक्षा एक दिन प्रधानमंत्री बनने की है जहां मैं ब्रिटेन को एक सुरक्षित और मजबूत राष्ट्र बनाऊंगा. हालांकि मेरा पहला काम ईलिंग साउथॉल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना है.’
बता दें कि मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 50 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 167 विकेट लिए वहीं पनेसर ने 26 वनडे और 1 टी20 मुकाबले में क्रमश: 24 और 2 विकेट लिए हैं.