भारत में गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब बात आराम और ठंडक की आती है तो एयर कंडीशनर (AC) को बेहतर माना जाता है। मगर अब एक ऐसा कूलर बाजार में आ चुका है जो AC को कड़ी टक्कर दे रहा है। इसका नाम है — डक्ट एयर कूलर (Duct Air Cooler)।
ये सिर्फ एक कमरे को नहीं, पूरे घर को ठंडा करता है, वो भी बेहद कम बिजली खर्च में। चलिए जानते हैं क्या है डक्ट कूलर और क्यों ये AC से कई गुना बेहतर साबित हो सकता है।
🌀 क्या है डक्ट एयर कूलर?
डक्ट कूलर एक एडवांस्ड एयर कूलर है, जो एक जगह से ठंडी हवा बनाकर पाइप (डक्ट्स) के ज़रिए पूरे घर या ऑफिस में पहुंचाता है। इसमें बड़ी और पावरफुल मोटर और कूलिंग पैड्स लगे होते हैं, जिससे ठंडी हवा तेज़ी से और दूर तक जाती है।
यह आम कूलर की तरह सामने से हवा नहीं फेंकता, बल्कि छुपे हुए पाइपों के जरिए हर कमरे में समान रूप से ठंडक पहुंचाता है।
⚡ बिजली में भारी बचत
AC के मुकाबले डक्ट कूलर 80-90% तक कम बिजली खर्च करता है। जहां AC का 8-10 घंटे का बिल काफी भारी पड़ता है, वहीं डक्ट कूलर को पूरे दिन चलाने पर भी उतना खर्च नहीं होता। यानी सस्ती ठंडक — पूरे दिन, पूरे घर के लिए।
🏠 एक नहीं, पूरे घर को करे ठंडा
AC सिर्फ एक कमरे को ठंडा करता है, लेकिन डक्ट कूलर की हवा पाइप्स के जरिए हर कमरे में फैलती है। इससे हर कमरे में एकसमान ठंडक मिलती है और अलग-अलग AC की जरूरत नहीं पड़ती। यह खासतौर पर बड़े घरों या ऑफिसों के लिए बहुत फायदेमंद है।
🍃 ताजा और नमी वाली हवा
डक्ट कूलर बाहर की ताजी हवा को खींचकर, उसे पानी से ठंडा करके अंदर भेजता है। इससे दम घुटने की फीलिंग नहीं होती और हवा में नमी बनी रहती है। इसके उलट, AC की हवा बंद कमरे में घूमती रहती है, जिससे ड्रायनेस, स्किन प्रॉब्लम्स और सांस की दिक्कत हो सकती है।
🔧 मेंटेनेंस में आसान और सस्ता
AC की सर्विसिंग में हर साल गैस भरवाना, फिल्टर साफ करवाना और टेक्नीशियन को बुलाना पड़ता है, जो खर्चीला है।
वहीं, डक्ट कूलर का मेंटेनेंस आसान और सस्ता है। बस समय-समय पर पानी की टंकी साफ करनी होती है और कूलिंग पैड्स बदलने होते हैं। ये काम आप खुद भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
इरफान खान की आखिरी चिट्ठी: दर्द में भी जिंदा रहने की दास्तान