अब ChatGPT के साथ Studio Ghibli के स्टाइल में बनाएं इमेजेज, जानें कैसे

OpenAI के ChatGPT ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जैसे ही इसका नया Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर फ्री यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ, केवल एक घंटे में 1 मिलियन यूजर्स ने इसे जॉइन कर लिया। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस उपलब्धि की घोषणा की और इसे अब तक का सबसे अनोखा और तेज यूजर ग्रोथ बताया।

अब फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध है Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेटर
OpenAI के GPT-4o मॉडल द्वारा संचालित Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेटर अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। पहले यह फीचर केवल पेड सब्सक्राइबर्स के लिए था, लेकिन 29 मार्च से इसे सभी यूजर्स के लिए खोल दिया गया। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli के मशहूर एनीमेशन स्टाइल में बदल सकते हैं। इंटरनेट पर इन मैजिक और नोस्टैल्जिक इमेजेज की बाढ़ आ गई है, जिससे यह फीचर तेजी से लोकप्रिय हो गया है।

सैम ऑल्टमैन का बयान
सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ’26 महीने पहले जब ChatGPT लॉन्च हुआ था, तब यह सबसे ज्यादा वायरल होने वाली घटनाओं में से एक थी। इस बार, हमें सिर्फ एक घंटे में एक मिलियन यूजर्स मिले।’ इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए OpenAI ने फ्री यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन को सीमित कर दिया है। अब फ्री यूजर्स केवल तीन इमेजेज प्रति दिन बना सकते हैं, जबकि पेड सब्सक्राइबर्स को अधिक लिमिट दी गई है।

AI-पावर्ड क्रिएटिव टूल्स की बढ़ती मांग
Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेटर के फ्री लॉन्च के बाद ChatGPT की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। इससे यह साफ होता है कि AI-पावर्ड क्रिएटिव टूल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, इस फीचर की बढ़ती मांग के कारण OpenAI के सर्वर पर भारी लोड पड़ रहा है, जिससे ऑल्टमैन को यूजर्स से रिक्वेस्ट करनी पड़ी कि वे ‘थोड़ा धीरे चलें और कम इमेज जनरेट करें’।

कैसे बनाएं Ghibli-स्टाइल इमेज?
ChatGPT खोलें – अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग इन करें। यह फीचर GPT-4o मॉडल में उपलब्ध है।

प्रॉम्प्ट डालें – अपनी इमेज का एक क्रिएटिव और डिटेल्ड डिस्क्रिप्शन लिखें।

इमेज जनरेट करें – अपना प्रॉम्प्ट सबमिट करें और कुछ सेकंड में AI आपकी इमेज तैयार कर देगा।

कस्टमाइज करें (अगर जरूरत हो) – अगर इमेज आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं है, तो प्रॉम्प्ट को एडजस्ट करें और दोबारा ट्राई करें।

सेव और शेयर करें – जब इमेज आपकी पसंद के अनुसार बन जाए, तो इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करें और दूसरों के साथ शेयर करें।

यह भी पढ़ें:

दही के साथ ये 5 चीजें कभी न खाएं, वरना हो सकता है नुकसान