छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2024 का नोटिफिकेशन की घोषणा कर दिया है. पीसीएस परीक्षा के द्वारा कुल 246 पदों को भरा जायेगा. अप्लाई की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अप्लाई कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल ऑनलाइन मोड में जमा किए गए आवेदन की मान्य होंगे. कैंडिडेट आवेदन करने से पहले जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ ले. आइए जानते हैं कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा.
कौन – कौन कर सकता है अप्लाई?
छत्तीसगढ़ पीसीएस यानी की राज्य सेवा परीक्षा के किए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट की उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Online Application टैब पर क्लिक करें.
अब CGPSC SSE 2024 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
शैक्षणिक आदि सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फीस जमा करें और सबमिट करें.
3 चरणों में होगा चयन
राज्य सेवा परीक्ष केद्वारा आवेदकों का चयन तीन चरणों में होगा. पहला मुख्य परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे. फाइनल चयन इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
कब होगी प्रारंभिक परीक्षा?
जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और समय दो घंटे का होगा. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को किया जाएगा.
यह भी पढ़े :-
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी CM पद को लेकर सस्पेंस बरकरार