बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की ज़िंदगी जितनी फिल्मों और किरदारों से भरी रही है, उतनी ही चर्चित रही है उनकी लव लाइफ।
रेखा और जया बच्चन के साथ उनके रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहे, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन सब रिश्तों से भी पहले बिग बी की पहली मोहब्बत कौन थीं?
ये कहानी है उस दौर की, जब अमिताभ बच्चन ने अभी बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था। उस वक्त वो कोलकाता में एक कंपनी में काम करते थे और उनकी पहली गर्लफ्रेंड थी – माया, जो पेशे से फ्लाइट अटेंडेंट थीं और ब्रिटिश एयरवेज़ में काम करती थीं।
माया से अमिताभ की मुलाकात कैसे हुई?
जाने-माने लेखक हनीफ जवेरी ने ‘मेरी सहेली पॉडकास्ट’ में इस पहली मोहब्बत का ज़िक्र किया था।
उन्होंने बताया कि कोलकाता में काम के दौरान बिग बी की मुलाकात माया से हुई। उस वक्त अमिताभ की सैलरी सिर्फ 250-300 रुपये हुआ करती थी, लेकिन दिल तो करोड़ों वाला था!
माया और अमिताभ एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। जब अमिताभ मुंबई में एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने आए, तब भी माया उनका साथ निभा रही थीं।
रिश्ता क्यों टूटा?
जब अमिताभ मुंबई शिफ्ट हुए, तो वो अपनी मां तेजी बच्चन के किसी करीबी के बंगले में रहते थे।
माया उनसे मिलने अक्सर आया करती थीं, लेकिन अमिताभ को हमेशा ये डर सताता था कि कहीं उनकी मां को उनके रिश्ते के बारे में पता न चल जाए। इसी डर ने उन्हें वह घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
बाद में अमिताभ ने अपना दिल का हाल अपने दोस्त अनवर अली से साझा किया। अनवर उन्हें अपने भाई महमूद के घर ले आए।
माया और अमिताभ का रिश्ता गहरा था, लेकिन धीरे-धीरे हालात बदलने लगे। माया बोल्ड और खुलकर बात करने वाली थीं, वहीं बिग बी स्वभाव से शर्मीले थे। अनवर अली को लगा कि माया, अमिताभ के पारिवारिक परिवेश में फिट नहीं बैठ पाएंगी।
आखिरकार माया ने खुद इस रिश्ते को खत्म करने की सलाह दी। दोनों ने एक-दूसरे का साथ छोड़ा, लेकिन ये रिश्ता हमेशा बिग बी की ज़िंदगी का पहला और अनकहा चैप्टर बन गया।
यह भी पढ़ें:
तीन दिग्गज सितारे, फिर भी फ्लॉप हुई फिल्म! ‘नो प्रॉब्लम’ ने क्यों किया निराश