दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी वजह ना तो कोई हमला था, ना ही उत्तर कोरिया की मिसाइल! इस विनाश का कारण बनी तेज हवा से भड़की भयानक जंगल की आग।
कैसे फैली तबाही?
कोरियाई आंतरिक विभाग के मुताबिक, एंडोग शहर के पास लगी इस आग ने विकराल रूप ले लिया।
✅ 18 की मौके पर ही मौत, 19 घायल अस्पताल में भर्ती
✅ 43,000 एकड़ से ज्यादा जमीन जलकर राख
✅ 1,300 साल पुराना बौद्ध मंदिर भी खाक
✅ 5500 परिवारों को घर छोड़ना पड़ा
आग बुझाने के लिए
🔥 9000 दमकलकर्मी और 130 हेलीकॉप्टर तैनात
🔥 सैकड़ों दमकल वाहन झोंक दिए गए
उत्तर कोरिया ने उठाया सबक!
इधर, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की इस तबाही को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। किम जोंग उन की सरकार ने अपने सभी एयरपोर्ट्स के पास के जंगलों को जलाने का आदेश दिया है, ताकि सूखी वनस्पति के कारण भविष्य में आग ना लगे।
दक्षिण-उत्तर कोरिया के बीच बढ़ता तनाव
🔥 उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया लगातार एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
🔥 हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को मिसाइल अटैक की धमकी दी थी।
🔥 1980 के दशक में दोनों देश आमने-सामने भी आ चुके हैं।
🔥 उत्तर कोरिया के पास मजबूत हथियार शक्ति है, जबकि दक्षिण कोरिया को अमेरिका का समर्थन मिला हुआ है।
यह भी पढ़ें:
ईद पर 9 दिन की छुट्टी, फिर भी बढ़ती महंगाई से बेहाल बांग्लादेश