दुनिया भर में तनाव के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले को लेकर नॉर्थ कोरिया ने कड़ी नाराजगी जताई है। नॉर्थ कोरियाई सरकार ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका जंग की आग भड़का रहा है। अगर अमेरिका अपनी गलतियों को नहीं सुधारेगा तो परमाणु युद्ध को कोई रोक नहीं पाएगा।
नॉर्थ कोरिया न्यूज के मुताबिक, किम जोंग उन की सरकार अमेरिका के ‘गोल्डन डोम’ प्रोजेक्ट से असंतुष्ट है। अमेरिका ने अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष में ‘गोल्डन डोम’ नामक मिसाइल रक्षा प्रणाली लगाने की योजना बनाई है ताकि कोई भी मिसाइल हमला रोका जा सके।
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह किम जोंग उन की तरफ से पहली बड़ी चेतावनी मानी जा रही है। नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। उनका आरोप है कि अमेरिका अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी दुनिया को खतरे में डाल रहा है।
किम जोंग उन की नाराजगी की वजह
किम की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह अमेरिका का जापान और दक्षिण कोरिया के साथ करीबी रिश्ता है। किम को डर है कि अगर गोल्डन डोम सफल हो गया तो इसे दक्षिण कोरिया और जापान में भी लगाया जाएगा, जो नॉर्थ कोरिया के लिए सीधे खतरे की घंटी है। ये दोनों देश नॉर्थ कोरिया के लिए दुश्मन माने जाते हैं।
अमेरिका के सहयोग से दोनों देश अक्सर नॉर्थ कोरिया की धमकियों का सामना करते रहे हैं। नॉर्थ कोरिया के पास आधुनिक हथियारों का बड़ा भंडार है, लेकिन गोल्डन डोम के कारण उसकी सुरक्षा कमजोर हो सकती है।
किम का मानना है कि गोल्डन डोम के लगने से दक्षिण कोरिया और जापान मिसाइल अटैक के साथ-साथ बम हमलों से बच सकेंगे, जिससे नॉर्थ कोरिया की सैन्य ताकत कमज़ोर पड़ जाएगी।
परमाणु युद्ध की धमकी
इसी वजह से किम जोंग उन की सरकार ने परमाणु हमले की भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ये हालात बने तो दुनिया में परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है।
किम जोंग उन के पास कितने हथियार?
अमेरिकी थिंक टैंक के अनुसार, नॉर्थ कोरिया के पास इस वक्त करीब 50 परमाणु हथियार हैं, जिनका खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही, किम की सरकार 90 और हथियार बनाने की प्रक्रिया में है।
पिछले दिनों अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान, किम की बहन ने भी कड़े शब्दों में धमकी दी थी कि नॉर्थ कोरिया ने हथियार प्रदर्शनी के लिए नहीं बनाए हैं, बल्कि उनका इस्तेमाल करना जानते हैं।
यह भी पढ़ें:
बिना सलाह के न लें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स सप्लीमेंट, वरना बढ़ सकती हैं ये गंभीर दिक्कतें