अमेरिकी एथलीट नोआ लायल्स ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में रिकार्ड समय के साथ बेहद करीबी मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता।
सोमवार को हुई दौड़ में नोआ ने (9.79 सेकेंड) समय के जमैका के किशाने थॉम्पसन को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जमैका के किशाने थॉम्पसन (9.79 सेकेंड) ने सिल्वर और अमेरिका के फ्रेड कर्ली (9.81 सेकेंड) समय के साथ कांस्य हासिल किया।
अमेरिका ने 20 साल बाद इस दौड़ का स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले एथेंस ओलिंपिक 2004 में अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था।
यह भी पढ़े :-
भारत की 43 रन से जीत के बाद सूर्यकुमार ने कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि मैच हमसे दूर चला जाएगा’