केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के नवादा जिले में मकानों को जलाए जाने की घटना की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पासवान ने यहां ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुखद घटना है। यह निंदनीय और शर्मनाक है। मैं राज्य सरकार के साथ संपर्क में हूं। सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ितों का पुनर्वास हो और घायलों का उपचार हो।’’
पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राजग सरकार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पासवान ने कहा, ‘‘मैं बताना चाहता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।’
नवादा के मांझी टोला में 21 मकानों को जलाए जाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि घटना का कारण भूमि विवाद है और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े :-
सलमान खान की फिल्म ‘वांटेड’ के 15 साल हुए पूरे, गानों का ‘जलवा’ आज भी मचा रहा धमाल